स्वीट कॉर्न शिमला मिर्च की रेसिपी | Sweet Corn Shimla Mirch Recipe in Hindi

स्वीट कॉर्न शिमला मिर्च

🕒 तैयारी में समय: 10 मिनट

🍳 पकाने में समय: 15 मिनट

👨‍👩‍👧‍👦 4 लोगों के लिए


🧂 आवश्यक सामग्री:

सामग्रीमात्रा
स्वीट कॉर्न1 कप (150 ग्राम)
शिमला मिर्च2 (150 ग्राम), बारीक कटी हुई
टमाटर2 (150 ग्राम)
हरी मिर्च2
काजू10-12
हरा धनिया2-3 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
घी/तेल2 टेबल स्पून
जीरा½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर¼ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर¼ छोटी चम्मच
अदरक पेस्ट½ छोटी चम्मच
धनिया पाउडर1 छोटी चम्मच
किचन किंग मसाला1 छोटी चम्मच
गरम मसाला¼ छोटी चम्मच
नमकस्वादानुसार

👨‍🍳 बनाने की विधि:

  1. पेस्ट तैयार करें
    • टमाटर, हरी मिर्च और काजू को मिक्सर में पीस लें।
  2. मसाला भूनें
    • एक पैन में घी/तेल गरम करें।
    • उसमें जीरा, हल्दी, धनिया पाउडर, अदरक पेस्ट डालें और हल्का भूनें।
    • अब टमाटर-काजू का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालें।
    • मसाले को तब तक भूनें जब तक उसमें से खुशबू न आने लगे और ऊपर से तेल न दिखे।
  3. स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च पकाएं
    • एक दूसरे पैन में थोड़ा घी गरम करें।
    • उसमें स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च डालें।
    • नमक डालें और मिक्स करके क्रंची होने तक पकाएं।
  4. मिश्रण तैयार करें
    • मसाले में ¾ कप पानी डालें।
    • उसमें नमक, गरम मसाला, किचन किंग मसाला और हरा धनिया मिलाएं।
    • अब पकी हुई शिमला मिर्च और स्वीट कॉर्न डालें।
    • 4–5 मिनट धीमी आंच पर ढककर पकाएं।
  5. सर्विंग
    • तैयार सब्जी को प्याले में निकालें।
    • ऊपर से थोड़ा घी और हरा धनिया डालें।
    • इसे रोटी, पराठा, नान या चावल के साथ सर्व करें।

💡 सुझाव:

  • तीखा पसंद हो तो मिर्च पाउडर बढ़ा सकते हैं।
  • सब्जी की ग्रेवी अपनी पसंद के अनुसार गाढ़ी या पतली रख सकते हैं।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए ऊपर से चीज़ ग्रेट कर सकते हैं।
  • लहसुन-प्याज का उपयोग करना चाहें तो मसाले में डाल सकते हैं।

📩 Recipe by:

Mr. B.K. Joshi
📞 +91-9428289118
✉️ bkjoshi20@gmail.com


SEO Tags:

#SweetCornSabzi #ShimlaMirchRecipe #HindiRecipe #IndianVegRecipe #BKJoshiRecipes

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top